परसिया: परासिया: वार्ड 12 में सड़क के लिए अतिक्रमण हटाया गया, नगर पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से की चर्चा
नगर के वार्ड क्रमांक 12 में सडक निर्माण के लिए शुक्रवार को अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विनेाद मालवीय छह बजे वार्ड में पहुंचे।उन्होंने नागरिकों से अतिक्रमण हटाने के लिए आग्रह किया। नागरिकों को सडक बनने के लाभ बताए। इसके बाद लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिए।वार्ड क्रमांक 12 में बाबन राव के मकान के समीप से बसोडी मोहल्ला जाने वाली सडक का निर्माण किया।