भादरा: गांव खचवाना में भूमि विवाद को लेकर रास्ते में रोककर की गई मारपीट
गांव खचवाना में भूमि विवाद के चलते युवक बंशीलाल पुत्र जयलाल पर हमला हुआ। उसने एक वर्ष पूर्व बशीर से दो बीघा जमीन खरीदी थी, जिसके बाद रंजिश चल रही थी। सोमवार सुबह करनपुरा रोड पर बशीर, शोकीन, गनी, कासम, सराजु व बाहरी गुंडों ने उस पर हमला किया। ग्रामीणों ने बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।