राजपुर: धर्मस्थल के पास शराब की दुकान खुलने पर उठे सवाल, आस्था को ठेस, नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
Rajpur, Barwani | Nov 10, 2025 धर्मस्थल के पास खुली शराब दुकान पर उठे सवाल — आस्था को ठेस, फर्जी बिल देकर नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियाँ राजपुर नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित एक शराब दुकान इन दिनों स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह दुकान घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जहाँ पास ही एक प्राचीन शिव मंदिर भी मौजूद है।