गुरुवार 1 जनवरी 2026 समय सुबह 10:00 बजे बुढ़मू प्रखंड में दो वरिष्ठ लोगों के निधन से शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व विधायक डॉ जेसी राम की माता बुटनी देवी (83) का उनके पैतृक गांव मुरूपीरी में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं। गुरुवार को ही मुरूपीरी स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं ठाकुरगांव निवासी समाजसेवी 89 वर्षीय सीताराम की निधन