पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना माड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अलग–अलग प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटी सहित बलात्कार के दो आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने आधा दर्जन अवैध शराब कारोबारियों को पकड़कर करीब 70 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जब्त की है।