मुज़फ्फरनगर: सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता को गिरफ्तार किया गया
लगातार सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना सपा नेता शौर्य भारद्वाज को भारी पड़ गया।मंत्री के प्रतिनिधि विनय मित्तल की तहरीर पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शौर्य भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।अब वह हाथ जोड़कर अपने किए की माफी मांगता नजर आ रहा है।और कहा भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा।