पेंशनर समाज भवन में एक दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। उज्जैन के प्रसिद्ध कथा वाचक राधेश्याम राधे द्वारा प्रस्तुत इस कथा में बड़ी संख्या में पेंशनर समाजजन, मातृशक्ति, वरिष्ठजन व सनातन प्रेमी उपस्थित रहे। कथावाचक अब तक 6 राज्यों में 607 कथा सुना चुके हैं। कथा के दौरान पूरे परिसर में भक्ति,अध्यात्म और सनातन संस्कारों का वातावरण गुंजनमान रहा।