प्रतापगढ़: सांसद लुंबाराम चौधरी और विधायक समाराम गारसिया ने अम्बामाता में पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि दी
जालोर-सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी और पिण्डवाड़ा-आबू विधायक समाराम गारसिया सोमवार को प्रतापगढ़ पहुंचे और पूर्व जनजाति मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों जनप्रतिनिधि अंबामाता स्थित निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा को व परिजनों से ढाढस बंधाया