मंगलवार को शाम तकरीबन सात बजे जिला प्रशासन से मिली जानकारी CGMSC ने दो दवाओं पर लगाई अस्थायी रोक रंग बदलने और साइड इफेक्ट की शिकायत के बाद कार्रवाई छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बैक्लोफेन 10 एमजी टैबलेट और आयरन सुक्रोज 100 एमजी इंजेक्शन के उपयोग पर अस्थायी रोक लगाई है। कवर्धा में रंग परिवर्तन और बिलासपुर में साइड इफेक्ट की शिकायत मिली थी।