फरीदाबाद: फरीदाबाद कोर्ट के दो बड़े फैसले: रेप के दोषी को 20 साल, हत्यारों को उम्रकैद
फरीदाबाद जिले की अदालतों ने आज दो अलग-अलग गंभीर अपराधों में कड़ी सजा सुनाते हुए कानून का सख्त संदेश दिया है। एक मामले में 12 वर्षीय बच्चे से यौन अपराध करने वाले आरोपी को 20 साल की सजा और 60 हजार रुपए जुर्माने की सजा दी गई, जबकि दूसरे मामले में एक व्यक्ति की हत्या के दोषी चार रिश्तेदारों को उम्रकैद और 51-51 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया गया है।