जोगिंदर नगर: जोगिंदरनगर कोर्ट ने चरस रखने के जुर्म में दो आरोपियों को 4-4 साल का कठोर कारावास सुनाया
जोगिंदरनगर की स्थानीय अदालत ने नशा तस्करी के एक मामले में फैसला सुनाते हुए दो आरोपियों को चार-चार साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही,अदालत ने दोनों दोषियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इन आरोपियों को 150 ग्राम चरस रखने का दोषी पाया गया। यह जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे उपजिला न्यायवादी जोगिंदरनगर राजीव शर्मा ने दी।