कोडरमा: महाराणा प्रताप चौक पर रोजाना जाम से जनता परेशान, डिवाइडर और बस पड़ाव हैं मुख्य कारण
झुमरी तिलैया शहर के व्यस्ततम स्थल महाराणा प्रताप चौक पर प्रतिदिन जाम लगना अब आम बात हो गई है। सड़क के बीचो-बीच बने डिवाइडर और ठीक विपरीत दिशा में स्थित बस पड़ाव के कारण वाहनों की आवाजाही बाधित रहती है। सुबह और शाम के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से राहत मिल सके।