कोडरमा: उपायुक्त के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण, कोटपा एक्ट के तहत हुई कार्रवाई
उपायुक्त, कोडरमा के निर्देशानुसार आज खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, कोडरमा द्वारा कोटपा एक्ट 2003, कोटपा एक्ट (झारखंड संशोधन) 2021 तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत सदर अस्पताल से बागीटांड़ तक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। कुल 15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया.