कोडरमा: टीवी उन्मूलन की दिशा में कोडरमा का सशक्त कदम, CSR फंड से 51 मरीजों को प्रोत्साहन किट का वितरण
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत उपायुक्त, कोडरमा के निदेशानुसार CSR फंड के माध्यम से कुल 51 (इक्यावन) यक्ष्मा मरीजों को पोषणाहार किट उपलब्ध कराई गई। उपायुक्त महोदय श्री ऋतुराज, कोडरमा द्वारा की गई यह पहल टीबी उन्मूलन मिशन की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश देती है।