करौली: तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों की जागरूकता हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम की अध्यक्षता में आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न
टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला का 3 नवंबर सोमवार को दोपहर 1 बजे के करीब आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम हेमराज पेरडिवाल की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें सभी विभागों को टोबैको फ्री यूथ कैंपेन की 60 दिवसीय कार्ययोजना अनुसार तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव की जागरूकता के लिए सामूहिक प्रयास के निर्देश प्रदान किये।