ब्लॉक नैनपुर के सभी शिक्षक संगठनों के शिक्षकों ने मिलकर मंगलवार शाम 5 बजे एसडीएम नैनपुर को प्रभारी मंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा है। शिक्षकों की मांग है कि पूर्व से पदस्थ BEO सुभाष चतुर्वेदी की कार्यशैली बहुत विवादित रही है। बिना लेनदेन के शिक्षकों का कोई काम नहीं होता। उचित होगा कि वर्तमान BEO वर्मा जी को ही बेव के पद पर रहने दिया जाए।