इन दोनों पुलिस पूरी तरह से सजा जी है। बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़िया निवासीअजय कुमार की लिखित आवेदन के आलोक में प्रफुल्ल यादव सोतीपुल निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार अजय कुमार अपनी चाय की दुकान चलाता है। प्रफूल्ल अपने तीन साथी के साथ पहुंचा और चाय पिया चाय के पैसा मांगने पर बात बाती हुई एवं गोली चला दी।