राहे: पोगड़ा घाट से अवैध बालू का परिवहन करते छह वाहन ज़ब्त किए गए
Rahe, Ranchi | Oct 12, 2025 राहे सीओ ने अभियान चला कर अवैध बालू कारोबार का पर्दाफाश किया । इस दौरान पोगड़ा घाट से अवैध बालू का परिवहन करते हुए छह वाहन को जप्त किया गया । वही सभी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए । सभी वाहनों को सिल्ली थाना के सुपुर्द किया गया । यह जानकारी आज रविवार को दोपहर 3:00 बजे दी गई।