रुद्रप्रयाग: कोटबांगर में पेंशन शिविर का आयोजन, ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
आज मंगलवार दोपहर 12 बजे विकासखण्ड जखोली के दूरस्थ ग्राम कोटबांगर के रा इ का परिसर में समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन शिविर एवं जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कोटबांगर सहित गैंठणा, धारकुड़ी और बधाणी के लोग मौजूद रहे।