धार: थाना कोतवाली में 2 अक्टूबर को हुई घर से चोरी का CSP सुजावल जग्गा ने किया खुलासा
Dhar, Dhar | Oct 16, 2025 धार के थाना कोतवाली अंतर्गत 2 अक्टूबर को हुई घर में से चोरी का CSP सुजावल जग़गा ने गुरुवार दोपहर 3:00 किया खुलासा। पुलिस ने मूखबीर की सूचना पर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।पूछताछ में उन्होंने चोरी करना किया स्वीकार कोतवाली पुलिस के द्वारा उनसे सोने का पेंडल, चांदी के चैन और पायजेब जप्त किये वहीं कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।