नगर: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने सादगी की मिसाल पेश करते हुए गांव रसिया में बच्चों की स्कूल गाड़ी में बांटी मिठाई
नगर थाना क्षेत्र के गांव रसिया पास आज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने बच्चों के साथ सादगी की मिशाल पेश की।नगर से डीग जा रहे एक कार्यक्रम में जा रहे थे तभी बच्चों की एक बस जा रही थी उसको मंत्री ने रुकवाया ओर मिठाई का डिब्बा लेकर बस में चढ़ गए।उन्होंने लगभग आधा घंटे बच्चों के साथ बिताए और सभी बच्चों को मिठाई खिलाई।पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली।