आज़मगढ़: मंत्री अनिल राजभर के स्वागत में भिड़ गए भाजपाई, स्वागत विवाद को संभालने में कोतवाली पुलिस को आई मुश्किल, जांच में जुटी
सत्ता के गलियारों में इन दोनों आजमगढ़ में भाजपा का अनुशासन डगमगाता नजर आ रहा है नेहरू हाल में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अनिल राजभर के आगमन से पहले भाजपा नेताओं में कौन करेगा पहले स्वागत को लेकर होडमची थी सूत्रों के मुताबिक यह विवाद भाजपा नेता निखिल राय और अमन श्रीवास्तव के नाम प्रमुख रूप से सामने आए पुलिस दोनों पक्ष को किसी तरह से शांत करायापूछताछ कर रही