रॉबर्ट्सगंज: सांई अस्पताल सोनभद्र में जिले के पहले आईवीएफ सेंटर का शुभारंभ, मंत्री संजीव गोंड़ ने काटा फीता
सांई अस्पताल सोनभद्र में बुधवार दोपहर 3 ब जिले के पहले आईवीएफ सेंटर का हुआ शुभारंभ, ओस दौरान राज्यमंत्री संजीव गोंड़ ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया बता दें कि साइन अस्पताल में स्थित आईवीएफ सेंटर पूरे सोनभद्र जिले का पहला आईवीएफ क्लीनिक है।इस क्लिनिक में निःसंतान दम्पति अपना इलाज करा सकेंगे और अब उन्हें बनारस और लखनऊ जाने की आवश्यकता नही होगी।