महागामा: शांति नगर में अज्ञात चोरों ने घर में की चोरी, पीड़िता ने लिखवाया आवेदन
Mahagama, Godda | Oct 15, 2025 महागामा के शांति नगर मोहल्ले में अज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर नगदी रुपये ,जेब रात सहित अन्य चीजों की गई चोरी ,पीड़ित व्यक्ति ने महागामा थाना में दिया लिखित आवेदन घटना मंगलवार की रात्रि की बताई जाती है।