जलालाबाद: ग्राम रौली बारी में सिस्टम की लापरवाही से मरघट की जमीन पर बना सरकारी विद्यालय, करीब दो दर्जन लोगों के प्रधान
शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद ग्राम पंचायत रौली बौरी में मरघट की जमीन पर सोमवार को अतिक्रमण चलाने के लिए भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहे हैं जिसको मरघट की भूमि पर रहने वाले कब्जा धारकों में कार्यवाही की स्थिति बनी हुई है.