सुपौल के लाल रितिक कुमार का हुआ जोनल लेवल अंदर 14 क्रिकेट में सिलेक्शन वही सिलेक्शन होने पर रितिक कुमार के स्कूल के प्रिंसिपल एवं माता-पिता ने कहा कि रितिक कुमार के मेहनत का फल मिला है. जहां खबर को आज शनिवार दोपहर 3:00 बजे खबर को कवरेज किया गया है. वही रितिक कुमार के माता-पिता ने कहा कि वह अपना पढ़ाई काशी विद्या निकेतन में करता है.