दमोह: कसाई मंडी में पशुवध करने वाले 9 अपराधियों का कोतवाली पुलिस ने निकाला पैदल जुलूस
Damoh, Damoh | Nov 2, 2025 दमोह शहर के कसाई मंडी क्षेत्र से 2 दिन पहले पशुवध की घटना सामने आई थी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया था। घटना में लिप्त 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज रविवार शाम 5 से 6 बजे के बीच पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में सीएसपी एच आर पांडे, कोतवाली TI मनीष कुमार के द्वारा टीम के साथ कोतवाली से पैदल जुलुश निकाला गया।