तुरकौलिया: तुरकौलिया पुलिस ने एक बाइक पर लदे 35 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की, तस्कर फरार, पुलिस जांच में जुटी
तुतकौलिया पुलिस एक बाइक पर लदा 35 लीटर बिदेशी शराब बरामद की है,तस्कर फरार हो गया,पुलिस जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने 5 बजे बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी,कि एक तस्कर बाइक से शराब लेकर आ रहा है। पुलिस खगनी फील्ड के पास तस्कर को पकड़ने के इरादे से गई थी। लेकिन तस्कर पुलिस की भनक लगते ही बाइक छोड़ भाग गया। बाइक के नम्बर के आधार पर पहचान में जुटी।