टिहरा सुजानपुर: टपरा में अवैध वन्यजीव शिकार के मामले में अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय ने पुलिस रिमांड दो दिन बढ़ाया
जिला हमीरपुर के सुजानपुर ग्राम पंचायत रंगड़ के गांव टपरा में दो युवकों द्वारा लाइसेंसी बंदूक से कक्कड़ के शिकार के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। विजय कुमार पुत्र अमीचंद और अनिल कुमार पुत्र प्यार चंद को पहले तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला था। न्यायालय ने पुलिस की मांग पर दो दिन का अतिरिक्त रिमांड भी मंजूर किया।