बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव ने मंगलवार की शाम 7:00 बजे जानकारी देते हुए।बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी।की सब्जी बेचने बाला युवक गांव में शराब बेच रहा है। उक्त सूचना पर टीम को भेजकर दबिश देकर शराब तस्कर हरवीर मोगिया उम्र 32 साल निवासी नईसराये जिला अशोकनगर बाइक पर दोनों तरफ सब्जी बेचने की बनी प्लास्टिक के कट्टो की झोलियों में शराब भरा हुआ था।