आदापुर: ठाकुराई टोला गांव में राजू गरी के घर छापेमारी कर पुलिस ने 45 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब किया बरामद
आदापुर थाना क्षेत्र से पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त राजू गिरी,साकिन-मूर्तियां ठाकुराई टोला,थाना-आदापुर, जिला- पूर्वी चंपारण मोतिहारी के घर से 150 पीस नेपाली कस्तूरी शराब कुल मात्रा- 45 लीटर शराब बरामद किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार शाम करीब 05:54 बजे दिया गया।