भामाशाहों के सहयोग से संवर रहा रेलमगरा: नृसिंहद्वारा में संत निवास का हुआ शुभारंभ। रेलमगरा में नृसिंहद्वारा मंदिर परिसर में नवनिर्मित 'संत निवास' का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस गौरवमयी कार्यक्रम में रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना कर और फीता काटकर संत निवास का लोकार्पण किया।