सारठ: SP के निर्देश पर सारठ CHC के पास पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
Sarath, Deoghar | Oct 29, 2025 जिला पुलिस कप्तान सौरभ कुमार के निर्देश पर बुधवार शाम 4 बजे तक सारठ CHC के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाकर दर्जनों वाहनों की डिक्की व लोगों के शरीर की तलाशी ली। बताया कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए गंभीर है। इधर अभियान के दौरान 2 पहिया वाहन चालक व सवार को हेलमेट व 4 पहिया सवार को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाने की हिदायत देते आगे से कार्रवाई की बात कही।