दतिया: कुरथरा गांव में पति ने कपड़े धो रही पत्नी पर फावड़े से हमला कर की हत्या, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
Datia, Datia | Sep 15, 2025 बड़ौनी थाना के कुरथरा गांव में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब घरेलू विवाद ने अचानक जानलेवा रूप ले लिया। कुरथरा गांव निवासी शांति देवी पत्नी मेहरबान कुशवाहा, घर के बाहर कपड़े धो रही थी। करीब दोपहर 12 बजे पति मेहरबान वहां आया और किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर आरोपी पति ने पास पड़ी फावड़ी से शांति देवी के सिर पर कई बार किये।