मधेपुरा: जीवछपुर गांव में संतोष कुमार की संदिग्ध मौत, परिजनों ने पुलिस से दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
भर्राही थाना क्षेत्र के जीवछपुर गांव के संतोष कुमार का 7 अक्टूबर को दिन के दो से तीन बजे के अंदर संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में प्रकाश शाह सामने आए मीडिया के उन्होंने जिले के पुलिस प्रशासन से इस घटना के सफल उद्वेदन कर दोषी के खिलाफ करी कार्रवाई की मांग की वही निर्दोष लोगों को इस घटना से बढ़ाने की मांग की दोषी बचे नहीं निर्दोष फंसे नहीं