परसा: राजद विधायक छोटे लाल राय ने राजद छोड़ जदयू का दामन थामा, परसा विधानसभा क्षेत्र में बदलाव
Parsa, Saran | Oct 13, 2025 बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर 121 परसा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान राजद के विधायक छोटे लाल राय ने राजद छोड़ सोमवार के शाम करीब 6 बजे जदयू का दामन थाम लिया है.जिससे सियासी गलियारी में हलचल मच गई है.