खजनी: खजनी थाना क्षेत्र के केवटली गांव में महिला ने दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया
खजनी थाना क्षेत्र के केवटली गांव में दहेज उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित महिला मनोरमा देवी ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने एक माह की बच्ची को छीनकर उन्हें घर से निकाल दिया। मायके से पहुंचे माता-पिता के साथ भी मारपीट कर धमकाया गया। महिला ने बताया कि दहेज में अतिरिक्त रुपये और गाड़ी की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया ।