सुल्तानपुर: राहुल गांधी केस में मुख्य गवाह ने गवाही से किया इनकार, गृह मंत्री पर टिप्पणी मामले में सुलतानपुर कोर्ट ने अगली सुनवाई 6 नवंबर तय की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध सुलतानपुर की एमपी-एमएलए विशेष अदालत में चल रही सुनवाई में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे एक बड़ा मोड़ आया। वादी विजय मिश्रा द्वारा प्रस्तुत मुख्य गवाह ने कोर्ट में गवाही देने से इनकार कर दिया। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 6 नवंबर 2025 की तारीख तय की है।