सारंगपुर: सारंगपुर नपा सीएमओ ज्योति सुनहरे ने सफाई और जलापूर्ति का किया निरीक्षण, लापरवाही पर दो कर्मचारियों को नोटिस जारी
सारंगपुर नगर में फैली गंदगी और जलापूर्ति को लेकर बाग कुआं टंकी वार्ड 12,13,14 और 15 में सफाई संतुष्टि पूर्वक नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए दो कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। सुनहरे ने गुरुवार शाम 4:00 बजे बताया की 100 साल पुरानी पानी की लोहे की टंकी जो जर्जर हो गई है उसे आते हटाने के निर्देश दिए है।सख्त लहजे में कहा की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी।