पताही: चुनाव को लेकर पताही पुलिस ने लाइसेंसधारी व्यक्तियों से 51 हथियार कराया जमा, सभी को हथियार जमा कराने के लिए दिए निर्देश
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पताही पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को रोकने के लिए थानाध्यक्ष बवन कुमार ने सभी लाइसेंसधारी व्यक्तियों को अपने निजी हथियार थाने में जमा कराने का निर्देश जारी किया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में हथियार जमा कराने के लिए एक विशेष टीम का गठित की गई है।