यमुनापार क्षेत्र में नहर विभाग की उदासीनता सामने निकल कर आई है। कौंधियारा क्षेत्र के जारी में संचालित होने वाली नहर का दो सप्ताह पहले सफाई का कार्य कराया जा रहा था। लेकिन विभाग द्वारा आधी अधूरी सफाई करने के बाद पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस नहर से खुशी,चांदी,मैदा, रयपुर,भिचकुरी सहित कई गांव के किस जुड़े हुए हैं।