मंसूरचक: मंसूरचक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हुई जांच
मंसूरचक प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 250 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान महिलाओं के खून, यूरिन, हीमोग्लोबिन और मलेरिया सहित अन्य आवश्यक जांचों के लिए ब्लड सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोगशाला प्रवेदिक विजय सिन्हा ने ये सैंपल एकत्र किए।