कोल: कलेक्ट्रेट तिराहे पर रॉन्ग साइड से आते वाहन को बचाने के चक्कर में युवक की विद्युत पोल से टकराकर हुई मौत
Koil, Aligarh | Oct 15, 2025 कलेक्ट्रेट तिराहे पर रॉन्ग साइड से आते वाहन को बचाने के चक्कर में विद्युत पोल से टकराकर युवक की मौत हो गई। 18 वर्षीय मुर्तजा ऑटो पार्ट मैकेनिक का काम किया करते थे। मंगलवार रात्रि मुर्तजा पेट्रोल डलवाने के बाद घूम कर अपने घर की ओर जा रहे थे। कलेक्ट्रेट तराई पर सामने से आते रॉन्ग साइड वहां को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हुई और वह विद्युत पोल से टकरा गए।