पटियाली: ग्राम रामताल में रिकवरी के लिए गई बैंक टीम के साथ हुई मारपीट, वीडियो वायरल, 9 पर केस दर्ज
थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम रामताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वीडियो में रिकवरी को गए शाखा प्रबंधक और बैंक मित्र के साथ मारपीट की गई है। मामले में केनरा बैंक छितेरा की शाखा पर तैनात प्रबंधक सुशील कुमार ने नकदी और सोने चैन छीनने का आरोप गया है, पुलिस ने 4 नामजद और 5 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की और नकदी एवं चैन छीनने का आरोप गलत बताया।