खड़गपुर: मोन्था तूफान का असर: खड़गपुर में बारिश से मौसम में ठंडक, धान की फसलों को नुकसान, चुनाव प्रचार पर भी असर
मोन्था तूफान का असर हवेली खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार सुबह से शाम 5 pm को स्पष्ट रूप से देखने को मिला। लगातार दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने जहां तापमान में भारी गिरावट ला दी है, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। बारिश के कारण नगर क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।