चायल: डिहा गांव में घर के बाहर लघुशंका करने गई बच्ची को सांप ने डंस लिया, परिजनों ने किया अनसुना, रविवार को हुई मौत
जनपद कौशाम्बी के नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर 1 स्थित डिहा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घर के बाहर लघुशंका करने गई एक मासूम बच्ची को सांप ने काट लिया। बच्ची ने परिजनों को काटे जाने की शिकायत की, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।नतीजा, रविवार शाम 4 बजे बच्ची की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।