बडोनी: टपरिया में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत, बड़ोन कलां गाँव की घटना, जिला अस्पताल में हुआ पीएम
Badoni, Datia | Oct 1, 2025 दतिया जिले के गोराघाट थाना अंतर्गत बड़ोंन कलां गाँव में मंगलवार शाम एक खेत पर बनी टपरिया पर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार शाम 05 बजे आसपास की बताई जा रही है। महिला के शव का बुधवार सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में पीएम किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को मौसम ने करवट बदली और गरज और चमक के साथ बारिश शुरू हुई ।