जैतपुर: धनपुरी थाना क्षेत्र के अमलाई ओसीएम से पंप व केबल चोरी के मामले में 6 गिरफ्तार, माल बरामद
धनपुरी थाना क्षेत्र के अमलाई ओसीएम से पंप व केबल चोरी के छह आरोपियों को धनपुरी पुलिस ने नगर से गिरफ्तार किया है 65 मीटर पुरानी केवल लगभग तीन कुंटल कीमत 70 हजार रुपए एवं पंप की आरोपियों ने चोरी की थी, पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की है।और तांबा बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार सुबह है 10:00 बजे दी है।