कोंडागांव जिले के थाना उरंदाबेडा पुलिस ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के ग्राम कोकोड़ाजुगानार के साप्ताहिक बाजार मे चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को साइबर ठगी से बचने एवं यातायात नियमों का पालन करने समझाइस दिया गया।महिला सम्बन्धी अपराध,बाल अपराध,पॉक्सो एक्ट सहित नसे से दूर रहने हेतु जागरूक किये।गांव मे अनजान व्यक्ति आने जाने पर तत्काल थाने में सूचना देने को कहा गया।