पेशरार: कृषि व संबद्ध विभागों की बैठक में उपायुक्त ने दिए निर्देश, पेशरार सहित ज़िले में रबी फसल बीज वितरण व बुआई सुनिश्चित करें
कृषि व संबद्ध विभागों की बैठक में उपायुक्त डॉक्टर ताराचंद,द्वारा बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि जो लैम्प्स और पैक्स रबी फसल बीज का वितरण करने के इच्छुक हैं वे अपना ड्राफ्ट ससमय लगा दें। सभी 66 लैम्प्स को एक्टिव करें। बांटे जाने वाले बीज की बुआई खास कर पेशरार जैसे सुदूरवर्ती में अधिक सुनिश्चित करें।मंगलवार देर शाम 7 30 बजे मिली ।